तीन दिन पूर्व ट्यूशन से लापता हुई किशोरी का शव खो नदी से मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
शेरकोट,संवाददाता
तीन दिन पूर्व ट्यूशन से लापता हुई किशोरी का शव खो नदी से मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मंगलवार को खो नदी के पुराने पुल के निकट युवती के शव को बहता देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव नदी से निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई।शव की शिनाख्त गांव हाफिजाबाद निवासी खुशबू सैनी के रूप में उसके पिता ने की। बतादें कि गांव हाफिजाबाद निवासी सत्यदेव सिंह सैनी की पुत्री खुशबू 15 वर्ष धामपुर के एक कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी।परिजनों के अनुसार खुशबू रविवार को सुबह शेरकोट ट्यूशन पढ़ने आई थी।लेकिन देर शाम तक भी वापस नही लौटी।परिजनों ने हर सम्भव जगहों पर खुशबू को तलाश किया।लेकिन उसका कोई पता नही चलने पर परिजनों ने अपनी पुत्री के अपहरण की आशंका जताते हुए उसे बहलाफुसला कर ले जाने की तहरीर पुलिस को दी थी।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।थानाध्यक्ष धीरज कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मृतका का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया हुआ था।जिसके आधार पर पुलिस को सोमवार को मृतका की किताबें व मोबाइल खो नदी के किनारे से बरामद हो गया था।तभी से पुलिस किशोरी की बरामदगी के साथ ही खो नदी पर भी नजर बनाए हुए थी।

